इंदौर प्रेस क्लब की बड़ी पहल, पत्र में लिखा- प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करे सरकार
इंदौर IMMN, मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभिन्न माफियाओं पर चल रही कठोर कार्यवाही को देखते हुए इंदौर प्रेस क्लब ने एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक पत्र लिखा। जिसमे प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में भी बढ़ते माफियाओं तथा तथाकथित फ़र्ज़ी पत्रकार व फ़र्ज़ी पत्रकार संगठनों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही गयी। जिससे वास्तविक पत्रकारो की छवि धूमिल ना हो।
पत्र में बताया गया की किस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार से बिना अनुमति प्राप्त समाचार-पत्र, चैनल, यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफार्म की आड़ में पत्रकारिता के नाम पर ब्लैकमेल होने की घटनाएँ बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगना जरूरी है। साथ ही मीडिया संगठनों की आड़ में धंधेबाजी कर रहे लोगों पर भी अंकुश लगाना जरूरी है।
ऐसे पत्रकारों व मीडिया संगठनों की जाँच कर उन पर ठोस कार्रवाई की जाए।