बेटा बाप के नाम की डिग्री पर चला रहा था फ़रजी अस्पताल पुलिस ने किया गिरफ्तार
![](https://indiamix.in/wp-content/uploads/2021/02/WhatsApp-Image-2021-02-04-at-10.33.45-PM.jpeg)
आज भानपुरा पुलिस के हत्ते चाडा एक झोलाशाप डॉक्टर जो अपने पिता की डॉक्टर की डिग्री पर चला रहा था अस्पताल ।आज इस बात के बारे में लोगो को तब पता चला जब भानपुरा पुलिस हॉस्पिटल सील करने आए साथ ही फरजि डॉक्टर साहब को गिरफ्तार किया गया डॉक्टर साहब का नाम हुकुमचन पिता स्वर्गीय कैलाश चन्द्र मोदी है । जिसकी उम्र ४९ वर्ष है । आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट की धारा २४ के अंतर्गत मुकदमा कायम हुआ है
स्वर्गीय कैलाशचंद्र की डिग्री से बेटा चला रहा था अस्पताल अस्पताल सील किया गया एवं हुकुमचंद पिता स्वर्गीय कैलाश चंद मोदी उम्र 49 वर्ष को एफ.आई.आर क्रमांक 37/2020 धारा मध्य प्रदेश राज्य आयुर्विज्ञान परिषद एक्ट 1956-58 धारा: 24 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि बहुत समय से चला रहा था फर्जी अस्पताल ये बस एक सामने आया है रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे मंदसौर जिले में कहीं अस्पताल चल रहे है ओर झोला शाप डॉक्टर लोगो की जान झोकिम में डाल कर अपनी जेब भर रहे है।