स्कूल, कॉलेज की फीस माफ़ करने बाबत अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।
कोरोना महामारी के कारण विगत 2 -3 माह से पूरे भारत वर्ष में लाँकडाउन होने के कारण स्कूल, कालेज की फिस माफ करने बाबत अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस रतलाम विंग ने मुख्यमंत्री श्रीमान शिवराजसिंह चौहान जी के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन दिया ।
कोरोना महामारी के चलते आम जनता के काम धंधे बंद होने के कारण आम जनता की आय मे भारी कमी हुई है ऐसी विषम परिस्थिति के चलते स्कूल कालेज कब तक खुलेंगे, इसको लेकर प्रशासन का फैसला अभी तक नहीं हो पाया हैं और ऐसी विसम परिस्थिति के बिच स्कूल प्रशासन ने स्कूल पालकगण पर फीस जमा करवाने का दबाव डाला जा रहा है ।
स्कूल प्रशासन 12 माह की फीस जून से जून तक जमा करवाता हैं स्कूल उपभोक्ता ने जून 19 से जून 20 तक की फीस जमा करवा रखी हैं नया सत्र अभी चालू भी नहीं हुआ है और स्कूल प्रशासन उपभोक्ताओं पर फीस जमा करवाने का दबाव डाला जारहा हैं रि एडमिशन यू.के.जी. से क्लास 1 मे जाने के बाद रि एडमिशन फीस ली जाती हैं रि एडमिशन फीस जमा करने पर दबाव बनाया जा रहा है स्कूल प्रशासन द्वारा।
निम्न मांग की गयी है कि स्कूल प्रशासन को आदेशित करें की ऐसी विषम परिस्थिति में स्कूल उपभोक्ताओं की फीस माफ की जाय। निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए आदेशित करें :-
1) रि एडमिशन फीस माफ करवाई जाए
2) पहली किस्त अन्य चार्जेस होते हैं वह भी माफ करवाई जाए
3) दुसरी किस्त जो 4 माहीं फीस होती हैं वह भी माफ करवाई जाए
4) समय समय पर अन्य चार्जेस लिए जाते हैं वह भी माफ करवाए जाए।
ग्यापन देते समय अखिल भारतीय उपभोक्ता कांग्रेस उपस्थित थे रविकुमार शर्मा जिला अध्यक्ष, सौरभ अग्रवाल शहर अध्यक्ष, दीपू सरदार ग्रामीण अध्यक्ष, परवेज़ जार्ज, जिला उपाध्यक्ष, जोएब आरिफ,अनिल भटनागर, एरिक जार्ज आदि उपस्थित थे