सूर्य सप्तमी पर्व आज श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है छोटीकाशी जयपुर के सूर्य देव के मंदिर से भगवान सूर्य की आज विशेष पूजा अर्चना की गई। गलता तीर्थ स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में प्रमुख आयोजन हुआ।
जयपुर (IMN) : सूर्य सप्तमी पर्व आज श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है छोटीकाशी जयपुर के सूर्य देव के मंदिर से भगवान सूर्य की आज विशेष पूजा अर्चना की गई। गलता तीर्थ स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में प्रमुख आयोजन हुआ। सूर्यादयसे पूर्व भगवान सूर्य देव का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद सूर्य देव को पीतांबरी पोशाक धारण करवाई गई और सूर्य देव के विग्रह को पालकी में विराजमान कर गलता गेट तक लाया गया। जहां से सूर्य देव की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में स्वयं चरित्र रक्त लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
शोभा यात्रा सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, बड़ी चौपड़ होते हुए छोटी चौपड़ पहुंची जहां देवालय संरक्षण समिति के अध्यक्ष गलता पीठाधीश्वर अवधेश आचार्य जी महाराज, उपाध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तमभारतीय सहित कई संत महंत शोभायात्रा की आरती की इसी प्रकार जलेबी चौक स्थित सूर्य देव के मंदिर में भी सूर्य सप्तमी श्रद्धा के साथ मनाई गई।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को लाल पुष्पों और फल अर्पित कर मन्नतें मांगी।इस अवसर पर भगवान सूर्य देव का विशेष शृंगार किया गया। कीड़ा भारती की ओर से सूर्य सप्तमी पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।