51 कुंडीय यज्ञ का हुआ समापन, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने की मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु 7 लाख रुपये देने की घोषणा
सैलाना IMN, समीपस्थ ग्राम आडवानीया में पंचमुखी हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 51 कुंण्डीय श्रीराम मारुती महायज्ञ स्थानीय देवताओं की पूजा कर सम्पन्न हुआ। यज्ञ में 101 जोड़ों ने विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ कुंडों में आहुतियां दी।
महाआरती कर गांव अड़वानीय में चल समारोह निकाला गया। ग्रमीणों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस आयोजन में आसपास क्षेत्र की महिलाओ व पुरूषो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समापम समारोह में सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने उपस्थित होकर पूजा अर्चना की व मंदिर निर्माण में सहयोग हेतु 7 लाख रुपये देने की घोषणा की।इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता विजय चारेल,जिला पंचायत सदस्य नारायण मईडा,पूर्व मंडी अध्यक्ष विजय चारेल व अन्य साथी उपस्थित रहे।
श्री श्री 1008 श्री आनंद गिरि जी महाराज के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर यज्ञाचार्य पंडित विजय शंकर जी शास्त्री एवं उपाचार्य पंडित जीतेंद्र नागर ने बताया की मंदिर जीर्णोद्धार व विश्वशांति महामारी के विनाश के लिए यह यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है यज्ञ में अग्नि वेद मंत्रों से प्रज्वलित की गई है। यज्ञ नारायण भगवान के दर्शन कर यज्ञ की परिक्रमा करने से पुण्य लाभ मिलता है सभी महानुभाव ने भगवान के दर्शन व परिक्रमा कर धर्मलाभ लिया।।