आरोपी टोंक में सरपंच का अपहरण करके जानलेवा हमले मैं फरार चल रहा था इस्पेक्टररविंद्र प्रताप को सूचना मिली कि आरोपी जवाहर सर्किल इलाके में छिपा हुआ है
जयपुर IMN : कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन आंख के तहत सीएसके टीम ने जवाहर सर्किल थाना पुलिस के सहयोग से अवैध हथियार के साथ एक हार्डकोर बदमाशों को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से पिस्टल वकारतूस बरामद किए गए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार चौधरी टॉप के टोडारायसिंह स्थित नारायणपुरा गांव का रहने वाला है।
आरोपी टोंक में सरपंच का अपहरण करके जानलेवा हमले मैं फरार चल रहा था इस्पेक्टररविंद्र प्रताप को सूचना मिली कि आरोपी जवाहर सर्किल इलाके में छिपा हुआ है सूचना के बाद दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया गया आरोपी के खिलाफ बजाज नगर, अशोकनगर, नाहरगढ़, विद्याधर नगर, भाकरोटा सहित जयपुर ग्रामीण वटो के अलग-अलग थानों में 17 अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं
आरोपी ने करीब 2 माह पहले टोडारायसिंह थाना इलाके में सरपंच का अपहरण किया था इसके बाद वे फरार हो गया जयपुर में 2 माह से फरारी काट रहा था आरोपी जयपुर शहर के नामी बदमाशों की हत्या करने के लिए तीन बार विफल प्रयास कर चुका ।