हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए छह सौ से अधिक महिलाएं खुद को फर्जी तौर पर गर्भवती घोषित कर दिया। यही नहीं उक्त महिलाओं ने सरकारी योजना का लाभ लेते हुए सरकार को 31 लाख रुपये का चूना लगाया है।
हिसार : हरियाणा के हिसार में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए छह सौ से अधिक महिलाएं खुद को फर्जी तौर पर गर्भवती घोषित कर दिया। यही नहीं उक्त महिलाओं ने सरकारी योजना का लाभ लेते हुए सरकार को 31 लाख रुपये का चूना लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। घटना हिसार के अंतर्गत आते नारनौंद क्षेत्र की है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि दी जाती है। नारनौंद ब्लॉक में फर्जी गर्भवती महिला के नाम पर आवेदन करके विभाग को 31.30 लाख का चूना लगाया गया। इसके तहत 626 फर्जी लाभार्थियों ने गर्भवती बनकर 31.30 लाख रुपये का लाभ हासिल कर लिया। विभाग अधिकारियों ने जब जांच की तो सामने आया कि कुल 626 फर्जी लाभार्थियों को 5 हजार रुपये के हिसाब से इस योजना के तहत पोषण के लिए भुगतान किया गया है।
यह भी सामने आया कि दो लाभार्थियों ने पंजीकरण तो कराया मगर उन्हें भुगतान नहीं हुआ। जांच के बाद जब फ्रॉड़ सामने आया तो नारनौंद की सीडीपीओ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी और इसके तहत पुलिस ने फ्रॉड़ के समय नारनौंद में तैनात रहे कर्मचारियों की सूची मांगी है।
इस संबंध में बात किए जाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी अनिता दलाल का कहना है कि विभागीय जांच में नारनौंद के अलावा जिले के किसी अन्य ब्लॉक में इस तरह का मामला सामने नहीं आया है। नारनौंद के मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उस समय तैनात रहे कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा है, जो दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला पहली बार जींद में सामने आया था, जिस पर गौर करते हुए जब हिसार जिले में यह जांच करवाई गई तो केवल नारनौंद ब्लॉक में यह मामला सामने आया। इस संबंध में नारनौंद के एसएचओ नायब सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। (हि.स.)