कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जयप्रकाश जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाया।
भोपाल : कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जयप्रकाश जिला चिकित्सालय स्थित टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाया। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने टीकाकरण का पहला डोज लेने का सर्टिफिकेट स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को सौंपा।
दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु और 45 से 59 वर्ष आयु के चिन्हित गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान सोमवार एक मार्च से शुरू हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने 60 वर्ष से अधिक आयु समूह में आने पर आम व्यक्तियों की लाइन में लगकर टीकाकरण करवाया। टीकाकरण के बाद ऑब्जर्वेशन कक्ष में पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. चौधरी ने कहा कि उन्हें सुखद अनुभूति हो रही है। टीकाकरण का पहला डोज लेने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई।