बिजवाड़ क्षेत्र में पहली बार शिव पुराण का आयोजन, उमड़ रहे श्रद्धालु, ले रहे धर्मलाभ
बिजवाड़ (IMN) : 1 मार्च से सात दिवसीय शिवपुराण महाकथा का प्रारंभ विजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुआ। पंडित श्याम मनावत के मुखारविंद से ज्ञान गंगा बह रही है। जानकारी देते हुए आयोजक सुलानिया परिवार दावद के जगदीश सुलानिया ने बताया कि क्षेत्र में शिवपुराण की कथा का प्रथम बार आयोजन किया गया है। श्रीविजेश्वर भक्त मंडल और माँ विजेश्वरी भक्त मंडल के सदस्य आयोजन में सक्रिय भूमिका निर्वाह कर रहे हैं.
पंडित श्याम जी मनावत ने शिव पुराण के माध्यम से भगवान भोलेनाथ, पार्वती के बारे में भक्तों को अवगत करवाते हुए भगवान के उदात्त चरित्र का वर्णन किया। माता पार्वती के जन्म, शिव पार्वती विवाह का बड़ा ही जीवंत वर्णन आचार्य मनावत ने किया।
शिव पुराण कथा श्रवण करने बिजवाड़, पानीगांव, बावड़ीखेड़ा, दावद, सुंदरेल, हतनोरी, मालजीपुरा, कलवार, महुड़ीया आदि गांवों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।