डेमू – मेमू सहित 22 आरक्षित ट्रेन को गुरुवार से पूरी तरह से अनारक्षित करने का बड़ा ऐलान, जानिए कौन कौन सी ट्रैन हुई पहले की तरह जनरल
रतलाम IMN, रेल्वे ने हाल ही में चलाई डेमू मेमू सहित 22 आरक्षित ट्रेन को गुरुवार से पूरी तरह से अनारक्षित करने का बड़ा ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन चलने के बाद से ही खाली चल रही थी व इससे रेलवे को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा था। ट्रेनों के खाली चलने और इससे रेल्वे को हो रहे नुकसान को देखते हुए अब रेलवे ने इन्हें अनारक्षित कर दिया है और अब यात्री काउंटर से जनरल टिकिट लेकर इन ट्रेनों में पहले की तरह ही सफर कर सकेंगे। इससे आम आदमी की सहूलियत बढ़ जाएगी।
इन ट्रेन में पहले की तरह मिलेगा टिकट:-
दाहोद रतलाम मेमू, रतलाम नागदा मेमू, नागदा उज्जैन मेमू, नागदा रतलाम मेमू, रतलाम दाहोद मेमू, उज्जैन नागदा मेमू, उज्जैन इंदौर पैसेंजर, इंदौर उज्जैन पैसेंजर, नागदा बिना पैसेंजर, बिना नागदा पैसेंजर, रतलाम भीलवाड़ा डेमू, भीलवाड़ा रतलाम डेमू, रतलाम डॉक्टर अम्बेडकर नगर डेमू, डॉक्टर अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू ट्रेन को रेलवे ने अनारक्षित कर दिया है। गुरुवार से यात्री इन ट्रेनों में पहले की तरह जनरल टिकिट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
यहाँ से मिलेंगे जनरल टिकिट :-
अब गुरुवार से यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेन के जनरल टिकिट उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्टेशन पर लगी मशीन से भी यात्रियों को जनरल टिकिट की सुविधा होगी। इतना ही नहीं यात्री एटीवीएम मशीन से भी अपने लिए जनरल टिकिट ले सकेंगे और फिर ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि कोराना के खतरे को देखते हुए अभी तक इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराना जरुरी होता था लेकिन अब जब ट्रेनों को अनारक्षित कर दिया गया है तो जनरल टिकिट लेकर यात्री इनमें यात्रा कर सकेंगे। रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक विनीत गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि 22 ट्रेन जो कि अभी तक आरक्षण के टिकिट के साथ चल रही थी, उनको गुरुवार से अनारक्षित रूप में चलाया जाएगा। अनारक्षित टिकिट स्टेशन पर ही पूर्व की व्यवस्था अनुसार मिलेंगे।