मौका मिलते ही 3 मिनट में लूट ले गए 45 लाख
जयपुर IMN : किशनपोल बाजार स्ट्रीट घुटनों के रास्ते में एक मनी ट्रांसफर कंपनी में पिस्टल लेकर पहुंचा लुटेरों 3 मिनट में दूसरे से मिलने को बंधक बनाकर 45 लाख रुपए लूट ले गया। वारदात से पहले बदमाश ने करीब 23 मिनट रेकी की। पुलिस लूट की रकम को हवाले की बता रही है। कंपनी के सेल्समैन प्रियांशु और पाक ने बताया कि लुटेरासीधे काउंटर पर आया और पीतल को लोड करते हुए कहा कि ठोक दूंगा,,, चिल्लाना नहीं।फिर दोनों के मुंह पर टेप लगाकर हाथों को बांध दिया। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में हेलमेट पहने लुटेरा 3 मिनट में आकर वारदात को अंजाम देकर जाते नजर आ रहा है।वारदात के बाद लुटेरा बेखौफ पैदल किशनपोल बाजार तक पहुंचा और वहां से किसी साधन में बैठ कर भाग गया। भेज दो पहिया वाहन पर अन्य साथी के साथ हो सकता है।
जयपुर शहर में करवाई नाकाबंदी, नहीं लगा सुराग
फोटो के रास्ते में नई खोली धाम मनी ट्रांसफर कंपनी में हुई वारदात
घटना की सूचना पर क्राइम ब्रांच के डीसीपी दिगतआनंद और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड और शहर के बाहर जाने वाले रास्तों पर लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई है। रात तक लुटेरों का सुराग नहीं लग सका डीसीपी दिगतआनंद ने बताया कि गुजरात निवासी रोहित ने करीब 25 दिन पहले घुटनों के रास्ते निवासी राधाबल्लव शर्मा के मकान में भूतल पर एक कमरा किराए से लेकर के डीएम इंटरप्राइजेज मनी ट्रांसफर कंपनी खोली। कंपनी के देशभर में कई शहरों में करीब 16 कार्यालय हैं जो यही काम करते हैं रोहित का चित्रपट निवासी साला पार्थ और सेल्समैन प्रियांशु उर्फ बंटी कंपनी कार्यालय को खोलते हैं और दोनों ही यहाबैठते हैं। बुधवार दोपहर करीब 12: 10 बजे लुटेरों घुटनों के रास्ते में पीछे बैग टांग कर पैदल पहले चौराहे की तरफ चला गया। फिर वह 12:30 बजे कंपनी कार्यालय में पहुंचा
शोरसुन लकड़ी लेकर पहुंचा मकान मालिक
क्षेत्रवासियों ने बताया कि लुटेरों के जाने के बाद दोनों सेल्समैन ने एक दूसरे के हाथ खोल बगल वाले कार्यालय में मौजूद व्यक्ति को सूचना दी दोनों सेल्समैन करके चौक में खड़े होकर चिल्लाने लगे तब खुटे टो का रास्ता में दुकान करने वाले मकान मालिक राधा बल्लभ शर्मा ने बताया कि दोनों की आवाज सुनकर लकड़ी लेकर घर पर पहुंचा तो दोनों ने उन्हें घटना की जानकारी दी।तब तक लुटेरा पैदल किशनपोल बाजार में जा चुका था और लुटेरे ने चेहरे पर नकाब से टक्कर हेलमेट पहन रखा था एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने बताया कि वारदात के करीब ढाई घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी। लूट की राशि हवाला की रकम है।इस संबंध में भी जांच की जा रही है लूटी गई रकम सुबह रोहित से 45 लाख रुपए लेकर आए थे जो काउंटर के नीचे रखे थे।