शासन का 17 मार्च से रात्रि बाज़ार बन्द रहा बेअसर, सुस्त दिख रहा रतलाम प्रशासन, मास्क पहनने में लचीलापन, रात में दुकानदार करते रहे बन्द करवाने वालो का इंतज़ार, कोई नहीं पहुँचा, वहीं इंदौर शहर में धुआँधार हो रही कार्रवाई
रतलाम IMN, कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जहाँ मध्यप्रदेश शासन द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है वहीं रतलाम शहर में पहले दिन बाजार बंद का आदेश का माखोल बन गया। गत रात्रि खानापीन की दुकाने चलती रही साथ ही बाजार बंद के माहौल को देखने के लिए लोग भी अपने परिवारों के साथ देखने निकल गये। मानो सरकार का रोको-टोको नारे का इंतज़ार सभी करते रहे।
आपको बता दे की शहर से 2 घण्टे की दूरी पर स्थित महानगर इंदौर में रात्रिकालीन कर्फ़्यू का कड़ाई से पालन करवाते हुए वहाँ के प्रशासन ने धुंआधार कार्रवाई करना शुरू कर दी है। आज दोपहर में जहां पाकीज़ा शौरूम को सील कर दिया गया वहीं रात्रि में घूम रहे रईसजादो को भी पुलिस ने छकाया।
इसके उलट रतलाम शहर में अब तक पुलिस द्वारा बगैर मास्क चालानी कार्रवाई को ही गिने चुने चौराहो पर अंजाम दिया जा रहा है। बड़े बड़े शौरूम और दुकानों पर बेधड़क मास्क उतार कर काम काज जारी है। ऐसे में रात्रि बाजार बंद पर सवाल उठना वाजिब है। साथ ही शहर की जनता और व्यापारी भी प्रशासन के साथ कॉपरेट करने के मूड में नहीं नज़र आ रहे है।