आतंकवादियों ने सोपोर स्थित लोन इमारत में जारी पार्षदों की बैठक पर गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए।
बारामूला IMN : बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सोमवार दोपहर आतंकवादी हमले में एक नगर पार्षद और एक एसपीओ की मौत हो गई। हमले मेंं एक अन्य पार्षद घायल हो गया। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सोपोर स्थित लोन इमारत में जारी पार्षदों की बैठक पर गोलीबारी की। गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से भाग गए। हमले के दौरान पार्षद रियाज़ अहमद और शमसुद्दीन के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान मुश्ताक अहमद (पीएसओ) घायल हो गये। घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर पार्षद रियाज अहमद तथा पीएसओ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरे पार्षद शमसुद्दीन को श्रीनगर अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है।
आईजी विजय कुमार ने आतंकी हमले में पार्षद और पीएसओ की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।