सैलाना बाईपास स्थित मधुबन ढाबे पर अज्ञात बदमाश ग्राहक बनकर आये व चलाई गोली
सैलाना/रतलाम IMN : आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले मधुवन ढाबे पर विवाद हुआ था यह विवाद आगे चल कर दो समाज के बीच का विवाद बन गया।इसके चलते दोनों समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन देकर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।इसमे पहले से कुछ गिरफ्तारीया हो चुकी।इस कार्यवाही से यह मामला कुछ दिन से शांत था।किन्तु आज शाम लगभग 7 बजे मधुवन ढाबे पर गोली चलने की घटना के बाद यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया।
ढाबा संचालक कैलाश शुक्ला द्वारा बताया गया कि कुछ दिन से पुरानी रंजिश के चलते उन्हें जेल में बंद अपराधियों की ओर से धमकियां मिल रही थी कि केस वापस नहीं लिया तो गोली मार देंगे देख लेना की धमकियां दी जा रही थी। जिसके संदर्भ में ढाबा संचालक ने पुलिस थाना सैलाना में अवगत भी करा था किंतु आज जब वह अपने ढाबे पर था कि अचानक एक पल्सर गाड़ी पर तीन व्यक्ति जिन्होंने मुह पर मास्क लगा रखा था
गाड़ी रोकी व उन्ही मेसे एक ग्राहक बनकर काउंटर के पास आया व अचानक बंदूक निकाल कर गोली दाग दी व फरार हो गये । ढाबा संचालक की तत्परता से वह बच गया किंतु ढाबे पर कार्य करने वाला कर्मचारी राकेश पिता मोहन निवासी ग्राम अंबा को वह गोली छूती हुई निकल गई।
जिससे ढाबा कर्मचारी घायल हो गया ढाबे पर स्थित कर्मचारियों ने घायल व्यक्ति को संभाला व प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल सैलाना लाये यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात युवक को रतलाम रेफर किया गया है।पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए ढाबे पर तहकीकात कर,सी सी टीवी फुटेज चेक कर अपराधियों की खोज की जा रही है।