कोरोनाकाल में वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लक्ष्मी औषधी भण्डार द्वारा जनसमान्य को काढ़ा वितरित किया जा रहा है, यह काढ़ा इम्युनिटी बढ़ाने वाला है
रतलाम : कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है इसी कड़ी में जिलाधीश महोदय गोपाल चंद्र डांड के आदेशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ.प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन एवं श्री लक्ष्मी औषधि भंडार के संचालक डॉ.सुशील शर्मा के द्वारा दिनांक 10/04/2021 प्रतिदिन 300-400 जन सामान्य को निशुल्क काढ़ा वितरण किया जा रहा है.
आज पास की कॉलोनियों एवं बस्तियों में काढ़े का वितरण किया एवं रतलाम पुलिस अधीक्षक श्री मान गौरव जी तिवारी एवं उनकी टीम को भी आयुष चिकित्सक डॉ.आशीष राठौर एवं डॉ सुशील शर्मा के द्वारा काढ़ा का सेवन कराया एवं उसके लाभ के बारे में बताया एवं सभी को आयुष काढ़े के उपयोग की सलाह दी और घर में रहे और सुरक्षित रहे के साथ मास्क का उपयोग करने की सलाह दी