कलेक्टर ने दिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अधिक सुविधाजनक बनाने का निर्देश, बुधवार को कोविड टीकाकरण के लिए दस केन्द्रों का निर्धारण
रतलाम/इंडियामिक्स : टीकाकरण को लेकर युवा वर्ग खासा परेशान है। स्लॉट की तय तारीख़ व समय ना मिलने के कारण कितने ही युवा तो वैक्सीन के नाम से चिढ़ भी खाने लगे है मग़र महामारी के लिए वेक्सीन लगवानी तो आवश्यक है।
इसी बीच आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में चल रहे हैं वैक्सीनेशन प्रोग्राम को अधिक सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत रतलाम जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण 12 स्थानों पर किया जाएगा। इसी तरह 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का 19 मई बुधवार को कोविड टीकाकरण के लिए दस केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। इन केन्द्रों पर ऑनलाईन प्री स्लॉट बुकिंग कराने वाले हितग्रहियों का टीकाकरण किया जाएगा।
जिले में इन सेंटर पर लगेगी वैक्सीन :-
जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह अंतर्गत शासकीय कॉलेज पुलिस स्टेशन के पास आलोट, महात्मा गांधी स्कूल जेल रोड जावरा, शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल मंडी के सामने सैलाना, हायर सेकंडरी स्कूल नामली, सूरज हॉल वेदव्यास कॉलोनी रतलाम, गुरूनानक सिंधु भवन संत करवाराम नगर विरियाखेडी रोड रतलाम, कम्यनिटी हॉल जवाहर नगर रतलाम, लायंस हॉल रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे रतलाम, मोहन टॉकीज घास बाजार रतलाम आईएमए हॉल राजेन्द्र नगर रतलाम पर कोविशील्ड का टीकाकरण किया जाएगा।
18 से 44 वर्ष आयु समूह के टीकाकरण के लिए स्पॉट बुकिंग टीकाकरण दिवस के एक दिन पूर्व सुबह 10 से 10:30 बजे के दौरान खुलेगी। इच्छुक हितग्राही अपना स्लॉट बुकिंग करा सकते हैं।