रतलाम शहर एवं जावरा(शहरी) में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का टीकाकरण केवल प्री-स्लॉट बुकिंग के आधार पर ही किया जाएगा, 3 से 6 बजे का समय लेने वाले 4 बजे पहले तक पहुँच जाये
रतलाम/इंडियामिक्स : टिकाकरण को लेकर नित नये नियम आते है। आज फिर सीएमएचओ द्वारा जानकारी दे कर रतलाम व जावरा शहर के लिये पहले से स्लॉट बुक करवाने वालो को ही टिका लगाने की बात कही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है ।
इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि नवीन निर्धारित नीति के अनुसार रतलाम शहर एवं जावरा के लोगों को 18 से 44 वर्ष आयु समूह के अंतर्गत टीका लगवाने के लिए एक दिन पूर्व प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग कराना अनिवार्य है। रतलाम शहर एवं जावरा में 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोगों को किसी भी स्थिति में सीधे आई डी दिखाकर ऑन स्पॉट बुकिंग के आधार पर कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया जा सकेगा।
4 बजे बाद नहीं लगेगा टिका :-
रतलाम शहर एवं जावरा में कोविड-19 टीकाकरण के लिए सुबह 9:00 बजे से 4:00 बजे तक का समय निर्धारित है । जिन लोगों ने ऑनलाइन प्री स्लॉट बुकिंग कराया है उनको यदि प्राप्त मैसेज में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक का समय दिया गया है , तो ऐसे लोगों को भी 4:00 बजे के पहले ही टीका लगवाया जाना अनिवार्य रहेगा । दोपहर 4:00 बजे के बाद कोविड-19 टीका नही लगाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त रतलाम जिले के सैलाना, पिपलोदा ,बाजना ,आलोट ताल , रतलाम ग्रामीण के 18 से 44 वर्ष आयु समूह के लोग सीधे आन स्पाट बुकिंग करा कर अपने क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा सकते हैं ।