इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क की स्थापना नवम्बर 2018 में मध्यप्रदेश के रतलाम शहर में की गई। इसकी शुरुआत वर्तमान डिजिटल युग को देखते हुये डिजिटल मीडिया ( न्यूज पोर्टल ) के रूप में की गई । इसका मुख्य उद्देश्य भारत व विदेशों में बसे हिन्दीभाषी लोगों तक आसान भाषा में देश,  प्रदेश की खबरे उपलब्ध करवाना है । वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से सूचना का प्रसार तेजी से किया जा सकता है, इसको ध्यान में रखते हुये IndiaMIX  नामक पोर्टल की शुरूआत की गई ।

अपनी अलग व यूजर फ्रेंडली डिजाइन के कारण यह पोर्टल धीरे-धीरे लोकप्रिय होता गया विशेषकर मध्यप्रदेश व राजस्थान में इसके यूजर्स की संख्या दिनोदिन बढ़ी, जिसको देखते हुये हमने दिसम्बर 2020 से इंडियामिक्स मैगजीन के नाम से प्रिंट मीडिया में प्रवेश किया तथा अपने यूजर्स के हाथों में पुस्तक के रूप में पहुचने का निर्णय लिया । हमारा पोर्टल मध्यप्रदेश व राजस्थान के साथ राष्ट्रीय महत्व के समाचारों को विशेष रूप से कवर करता है। हमारा प्रयास रहता है कि हर वो समाचार जो आपके जीवन पर सीधे प्रभाव डालते हो, जिसे जानना आपके लिये आवश्यक हो, उसे आप तक आसान शब्दों में पंहुचाये ।

हमारा सम्पादक मंडल भी विभिन्न ट्रेंडिंग व आवश्यक विषयों पर लगातार आपका ज्ञानवर्धन करने का प्रयास करता है । हम बिना किसी लागलपेट के राजनीतिक, सामाजिक, आपराधिक, आर्थिक, प्रौद्योगिक, वैश्विक आदि समाचारों को आप तक पंहुचाने के लिए कटिबद्ध हैं। हम धार्मिक, आध्यात्मिक, संस्कृति, कला तथा साहित्य से जुड़े समाचारों व लेखों को भी पोर्टल पर प्रमुख स्थान देते हैं, जिससे हमारे यूजर्स का ज्ञानवर्धन हो तथा हम समग्र पत्रकारिता तथा समाज के हर हिस्से को छूने के अपने प्रण को पूर्ण कर सके ।

हमारी टीम 

 विशाल धभाई, सैलाना रतलाम | विकल्प डोई रतलाम शहर | नलिन गुर्जर, दाहोद गुजरात | अक्षत तिरवार, उज्जैन  

 

विशेष आमंत्रित वरिष्ठ पत्रकार

अजय कुमार ( वरिष्ठ पत्रकार , उत्तरप्रदेश )  संजय सक्सेना ( वरिष्ठ पत्रकार, उत्तरप्रदेश ) स्वदेश कुमार ( पूर्व सुचना आयुक्त, उत्तरप्रदेश | वरिष्ठ पत्रकार )

Our Registration | हमारे पंजीयन

error: Content is protected !!