सलमान ने अपने ट्वीटर हैंडल से कहा – मेरे प्रशंसक भी सुशांत के प्रशंसको के साथ खड़े रहे, किसी अपने को खोना दर्दनाक

मुंबई इंडियामिक्स न्यूज़ ज्ञात हो कि बॉलीवुड एक्टर सुशांतसिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने इंडस्ट्री में परिवारवाद को ले कर विरोध तेज कर दिया है वहीं आम जनता तथा सुशांत के फैंस भी लगातार परिवारवाद और बॉलीवुड के भीतर के अत्याचार को सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे है।
इसी कड़ी में सलमान खान पर भी कई आरोप लगे है जिसके बाद सलमान का भी कड़ा विरोध हो रहा है। इन सब के बीच सलमान ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा कि-
मेरा अनुरोध है कि मेरे फेन्स भी सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे। हमे उनकी भाषा व शब्दो के पर नही जाना है बल्कि उसके पीछे की भावना को समझिए। परिवार व प्रशंसको के लिए अपने एक महत्वपूर्ण इंसान को खोना बहुत दर्दनाक है।