PM नरेंद्र मोदी इसके अलावा PM मोदी भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे.
गुजरात में अपने दौरे पर पीएम मोदी गांधीनगर में री-इन्वेस्ट 2024 के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस प्रोग्राम में कई देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इसमें ग्रीन हाइड्रोजन और भविष्य के ऊर्जा समाधानों पर विशेष चर्चा की जाएगी. वो अहमदाबाद और गांधीनगर को जोड़ने वाली मेट्रो रेल सेवा के दूसरे फेज का शुभारंभ करेंगे और मेट्रो ट्रेन की सवारी करेंगे. इसके अलावा वो कई अन्य वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
जानें क्या होगा इन ट्रेनों का रूट
ये वंदे भारत ट्रेनें कोल्हापुर-पुणे, पुणे-हुबली, नागपुर-सिकंदराबाद, आगरा कैंट से बनारस और दुर्ग से विशाखापत्तनम सहित कई रूट्स पर चलेंगी. वहीं, पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन वाराणसी और दिल्ली के बीच चलेगी.
पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो सर्विस 9 स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. यह 5.45 घंटे में 360 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ये ट्रेन भुज से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी और सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पर आ जाएगी.
अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे PM मोदी
PM मोदी इसके अलावा कच्छ लिग्नाइट थर्मल पावर स्टेशन, 30 मेगावाट की सौर प्रणाली, मोरबी और राजकोट में 220 किलोवोल्ट सबस्टेशन और कच्छ में 35 मेगावाट की बीईएसएस सोलर पीवी परियोजना का उद्घाटन करेंगे. PM पीएमएवाई-ग्रामीण के तहत 30,000 से अधिक घरों को मंजूरी देंगे. इसके अलावा वो इन घरों के लिए पहली किस्त भी जारी करेंगे. पीएम मोदी गांधीनगर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से भी बात करेंगे.