नई दिल्ली/इंडियामिक्स भारतीय मूल के जगदीप सिंह दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एम्प्लॉई बन गए हैं। मनी कंट्रोल के अनुसार, क्वांटमस्केप के पूर्व फाउंडर और CEO जगदीप को 17,500 करोड़ रुपए (लगभग 2.3 बिलियन डॉलर) का सालाना पैकेज मिला है, जो हर दिन के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपए (लगभग 5.8 मिलियन डॉलर) है।
यह सैलरी कई बड़ी कंपनियों के सालाना रेवेन्यू से भी ज्यादा है। क्वांटमस्केप के शेयर होल्डर्स की सालाना बैठक के दौरान, CEO के लिए लगभग 2.1 बिलियन डॉलर के मुआवजे के पैकेज को मंजूरी दी गई। इस पैकेज में 2.3 बिलियन डॉलर कीमत के स्टॉक ऑप्शंस शामिल है। इस वजह से जगदीप सिंह की सैलरी करीब 17,500 करोड़ रुपए रही।