अमेरिकी संसद में सनातन धर्म की झलक देखने को मिली है।
न्यूज़ डेस्क/इंडियामिक्स अमेरिकी संसद में सनातन धर्म की झलक देखने को मिली है. यहां भारतीय अमेरिकी सांसदों ने भगवत गीता की शपथ ली है. इसके साथ ही उन्होंने एक श्लोक भी पढ़ा है. अमेरिकी संसद में पहली बार 2013 में तुलसी गबार्ड ने भगवत गीता की शपथ ली थी.
अमेरिका में निर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. इनमें 6 भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने भी शपथ ली है. उन्होंने प्रतिनिधि सभा (US House Of Representatives) के सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान अमेरिकी संसद में भी सनातन धर्म की झलक देखने को मिली है. यही कारण है कि सबसे ज्यादा चर्चा सुहाष सुब्रमण्यम की हो रही है. उन्होंने भगवत गीता की शपथ ली है. इसके साथ ही अन्य भारतीय-अमेरिकी सांसदों ने शपथ के बाद भगवत गीता का श्लोक भी पढ़ा.
इस मौके पर सुब्रमण्यम की मां डलेस ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. जिसने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में चुनी गई पहली हिंदू अमेरिकी तुलसी गबार्ड की परंपरा को कायम रखा है, उन्होंने ही पहली बार साल 2013 में भगवत गीता की शपथ ली थी.
भगवत गीता का पढ़ा श्लोक
उन्होंने श्लोक पढ़ते हुए कहा कि परमेश्वर ने कहा हर परिस्थिति में बस मुझ पर निर्भर रहो, अपने सभी कर्म मुझे समर्पित करो और मुझे ही अपना लक्ष्य मानो, बुद्धियोग का आश्रय लेकर अपनी चेतना को सदैव मुझमें लीन रखो. यदि आप मेरे प्रति सचेत हो जाते हैं, तो आपके जीवन की बाधाओं को पार कर लेंगे.