रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी अमीरों की सूची में टॉप 10 से बाहर, अमेजन के अध्यक्ष जेफ बेजोस पहले और मार्क जुकरबर्ग पांचवे स्थान पर
देश (IMN) : अमेजन के अध्यक्ष जेफ बेजोस का नाम एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर दर्ज किया गया है। जेफ बेजोस टेस्ला व स्पेसएक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुंचे हैं।
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स रैंकिंग के अनुसार 191 बिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ जेफ बेजोस पहले स्थान पर हैं जबकि 190 बिलियन डॉलर के साथ एलन मस्क दूसरे स्थान पर हैं। बिल गेट्स 137 बिलियन डॉलर्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर 116 बिलियन डॉलर्स के साथ बर्नाड अरनॉल्ट हैं और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 104 बिलियन डॉलर के साथ पांचवे स्थान पर हैं।
अमीर लोगों की इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी टॉप 10 से भी बाहर हो गए हैं। वह 79.7 अरब डॉलर के साथ 11वें स्थान पर हैं। उनकी जगह पर स्टीव बालमेर 10वें स्थान पर हैं।