पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारीयों का कहना है कि रास्ते में इनको ले जा रहे वाहन का दरवाजा खुलने से भागे चीतल
इंडियामिक्स: पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो में शिफ्ट किए जा रहे 26 चीतलों में से 12 चीतल चलती हुई गाड़ी से कूदकर घने जंगल में भाग गए। अचानक घटी इस घटना का समाचार जैसे ही वन विभाग के शीर्ष अधिकारीयों को मिला उनके होश फाख्ता हो गये।पिछले शुक्रवार को वन विभाग के वाहन से 26 चीतलों को कुनो शिफ्ट क्या जा रहा था, रास्ते में सागर के आगे लगभग 30 किलोमीटर जंगल के अंदर अचानक हुई इस घटना की खबर जैसे ही वन विभाग के आला अफसरों को लगी, तो उनके होश उड़ गए। इस मामले में एक वनकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। शुक्रवार को 26 चीतलों को वन विभाग की गाड़ी से पेंच टाइगर रिजर्व से कूनो भेजा जा रहा था। लेकिन, सागर के आगे करीब 30 किमी जंगल के अंदर अचानक वाहन क्रमांक एमपी02 एवी5758 का दरवाजा खुलने से चीतल भागने लगें, जब तक वाहन चालक को इसकी भनक लगी तब तक एक दर्जन चीतल जंगल में भाग चुकें थें।
जाएगी।