राजस्थान के सियासी उठापटक के बीच मप्र में कांग्रेस का बढ़ता संकट, नेपानगर विधायक सुमित्रा कासडेकर का इस्तीफा
भोपाल इंडियामिक्स न्यूज़. अभी राजस्थान में हो रही सियासी उठापटक में बीच कांग्रेस के लिए मध्यप्रदेश से भी बुरी खबरे आ रही है यहा ज्योतिरादित्य सिंधिया के सरकार गिराने के बाद भी यहा सियासी घमासान थमने का नाम नही ले रहा है । जिसके कारण मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए संकट कम होने का नाम नही ले रहा है।
जहां मार्च में 22 विधायकों के इस्तीफे के कारण 15 माह पुरानी कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार की विदाई हो गयी थी, वहीं पिछले हफ्ते बड़ा मलहरा के विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कांग्रेस की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। इसी कड़ी में आज नेपानगर की विधायक सुमित्रा कासडेकर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा विधानसभा सचिवालय से मंजूर भी हो गया है।
पूर्व में इस्तीफा दिए 23 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं वहीं उपचुनावों से पहले नेपानगर विधायक का इस्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। अब कमलनाथ और कांग्रेस को इन सभी सीटों पर उपचुनाव में जाना होगा ।
जिस तरह से कांग्रेस के विधायक इस्तीफा दे रहे है और अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रहे है । ये पार्टी के लिए बहुत बुरी स्थिति निर्मित कर सकता है । अभी राजस्थान में गहलोत सरकार भले ही बच गयी है मगर अभी तक खतरा टला नही है । और मध्यप्रदेश से लगातार आ रहे इस्तीफों से राजस्थान के कांग्रेसी विधायकों के मनोबल पर निश्चित ही प्रभाव पड़ेगा ।