इस प्रकार का नजारा देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर भोपाल की सड़कों पर निकले
भोपाल / इंडियामिक्स न्यूज़ शीत लहर का कहर जारी है कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस ठंड में किसी को कंबल उड़ा कर तो देखिए आपको एक मानसिक शांति मिलेगी और दिल को भी एक सुकून मिलेगा पूरे प्रदेश में ठंड पड़ रही है ऐसे में कुछ समाजसेवी रात में सड़कों पर निकलते हैं जो भी गरीब बेसहारा सड़क पर दिखाई देते हैं जिनके पास ना तो ओढ़ने के लिए कोई कपड़े होते हैं ऐसे में इन लोगों को कंबल का वितरण समाजसेवी कर रहे हैं यह लोग कंबल पाकर मन से भी इन लोगों को दुआएं दे रहे हैं.
भोपाल के कुछ स्थानों पर इस प्रकार का नजारा देखने को मिला जब केंद्रीय मंत्री के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह तोमर भोपाल की सड़कों पर निकले तो उन्होंने देखा कि कई बेसहारा मजदूर तबके के लोग ठंड से कप कपा रहे हैं तो उन्हें यह सब कुछ देखा नहीं गया और दूसरे दिन ही बाजार से कंबल खरीद कर लाए और फिर से रात को सड़क पर अपने साथियों के साथ निकल पड़े जहां भी उन्हें इस प्रकार के ठंड से कांपते हुए लोग दिखे तो उन्होंने इन लोगों को कंबल बांट दिए आपने चर्चा में कहा कि ऐसे लोगों को कंबल बांटने से मन को शांति मिलती है और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट देखकर प्रसंन्नता होती है