मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से अब एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है। यहां के अवधपुरी निवासी एक जनरल इंश्योरेंश कंपनी की महिला अधिकारी की संदिग्ध हालत लाश मिली है। महिला अधिकारी की लाश यहां पर किराए के कमरे से मिली है।
होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर महिला के मुंह से झाग निकल रहा था और वह वह अर्धनग्न हालत में उल्टी पड़ी थी। हालांकि अभी तक महिला की मौत के कारण असली कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजन को सौंप दी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजगढ़ की निवासी नेहा विजयवर्गीय अवधपुरी स्थित निर्मल पैलेस में किराए पर रहती थी। वह होशंगाबाद रोड स्थित एक निजी बीमा कंपनी में मैनेजर के पद पर थी।
मृतक महिला की मां ने मकान मालिक को किया था फोन
पुलिस ने बताया कि महिला मंगलवार को परिजनों का फोन रिसीव नहीं कर रही थी। इसके बाद नेहा की मां ने मकान मालिक को फोन कर जानकारी ली। शाम को मकान मालिक ने कमरा नहीं खुलने पर पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस ने कमरा खोला तो अंदर बेड के पास फर्श पर नेहा की लाश पड़ी थी। हालांकि माना जा रहा है कि महिला अधिकारी ने जहर खाया होगा।