8 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में सम्मिलित , कोरोना संकट के चलते परीक्षा के आयोजन में हुई थी परेशानी
भोपाल / इंडियामिक्स न्यूज़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है। कोरोना संकट के चलते 25 मार्च से लगे आधिकारिक लॉक डाउन के कारण 12वी की परीक्षाएं आगे बढ़ा दी गयी थी तथा बचे हुए हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच आयोजित की गई थी। जून में आयोजित परीक्षा में जो विद्यार्थी सम्मिलित नही हो पाए उनके लिए फिर से विशेष परीक्षा आयोजित होगी।
ग़ौरतलब है प्रतिवर्ष 10वी-12वी के नतीजे साथ या एक-दो दिन के अंतराल से घोषित होते आएं है जिसमें 12वी कक्षा के परिणाम पहले घोषित होते थे मगर ये पहला अवसर है जब 12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम 10वी कक्षा परीक्षा परिणाम के बाद घोषित हो रहें हैं
कहाँ और कैसे देखें परीक्षा परिणाम
12वी कक्षा के परीक्षा परिणाम जानने के लिये माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in खोलकर 12वी रिजल्ट 2020 पर क्लिक करके रोल नम्बर और एप्लिकेशन नम्बर सबमिट करके परिणाम जाना जा सकता है।
परिणाम जानने हेतु अन्य वेबसाइट इस प्रकार हैं
www.mpresults.nic.in/
www.mpbse.mponline.gov.in/
www.fastresults.in/