कई जिलों के एसपी भी बदले, जारी की गई सूची में IPS स्तर के 34, तो उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 56 अधिकारियों के हुए तबादले, जानकार इसे राजनीतिक जमावट भी बता रहे ।
भोपाल इंडियामिक्स न्यूज़ सोमवार को राज्य शासन ने गृह विभाग से 34 IPS अधिकारियों व 56 उप अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को मिला कर कुल 90 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की।
गृह विभाग से जारी सूची में कई जिलों के एसपी भी शामिल है जिनमे देवास, भोपाल, रीवा, खरगौन, इंदौर, सागर, सिंगरौली आदि प्रमुख जिलों के एसपी शामिल है। वहीं एक ओर सूची में डीएसपी, सीएसपी, व एसडीओपी अधिकारियों के एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा गया है।
राजनीतिक जानकारों की माने तो इतनी बड़ी सँख्या में हुए तबादले राज्यशासन की राजनीतिक जमावट की ओर इशारा कर रहे है। इस तरह के तबादले सरकार बदलने के साथ किये जाना लगभग तय होता है।
वहीं शासन में काबिज़ हुई शिवराज सरकार उपचुनावों में अपनी पकड़ को मजबूत करने में भी अधिकारियों को इधर-उधर करने के पीछे समीकरण खोज रही है।
गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची:-