बुधवार रात आई मेडिकल रिपोर्ट में स्थानीय बैंक आफ इंडिया शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी के पाज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले के पानीगांव में तीसरी बार कोरोना ने फिर से दस्तक दी। बुधवार रात आई मेडिकल रिपोर्ट में स्थानीय बैंक आफ इंडिया शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी के पाज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। एहतियातन प्रशासन ने बैंक शाखा को बुधवार को बंद कर दिया। वही मरीज के दोनों मकानों पर कोविड-19 का बोर्ड चस्पा करते हुए परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
पानीगांव के स्थानीय निवासी एवं बैंक ऑफ इंडिया पानीगांव में कार्यरत 55 साल के एक कर्मचारी की कोरोना कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सतर्क प्रशासन द्वारा उक्त मरीज को एंबुलेंस से इलाज हेतु कन्नौद ले जाकर भर्ती किया। वही परिवार के सभी सदस्यों को दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।
ज्ञातव्य है कि 1 सप्ताह पूर्व बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों ने अपना मेडिकल चेकअप कराया था जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आने के बाद उनमें एक कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल देखने को मिला ।
पानीगांव में एक महीने बाद कोरनों का यह दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा केस है। बैंक ऑफ इंडिया शाखा पानीगांव के प्रबंधक श्री अनुराग नेमा ने बताया कि शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी मे कोरोना वायरस होने की पुष्टि होने के बाद एसडीएम कन्नौद से मिले आदेश के बाद शाखा को बंद कर दिया गया है बुधवार को शाखा में किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ। बुधवार को डॉ मजहर कुरेशी, पटवारी विजय जोशी ,ग्राम पंचायत सचिव उदय सिंह सोलंकी सहायक सचिव जहीर खान,चौकीदार फरीद खान ने मरीज के मकान पर कॉविड-19 का बोर्ड चस्पा करते हुए सभी सदस्यों को क्वॉरेंटाइन रहने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
पानीगांव में बैंक में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली है । बाकी शाखा के सभी कर्मचारियों के सैंपल नेगेटिव आए हैं । शाखा परिसर को सैनिटाइज किया गया है।एहतियातन बैंक को केवल आज के लिए बंद रखा गया है – नरेंद्रसिंह धुर्वे, एसडीएम, कन्नौद