टाकलीखेडा गाँव मे एक ही परिवार के 4 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव दो महिला दो पुरुष
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ लगभग 1 पखवाड़े से कन्नौद-खातेगांव क्षेत्र में कोई भी पॉजिटिव रिपोर्ट नही आने से क्षेत्रवासी सुकून में थे वहीं आज इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर स्थित ग्राम ताकलीखेड़ा में कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक देे दी है। ग्राम ताकलीखेड़ा में दो महिलाएं दो पुरुष कोविड 19 पॉजिटिव निकलने से क्षेत्र व गााँव मे दहशत का माहौल पैदा हो गया है वही प्रशासन भी सतर्क हो गया है कन्नौद विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी विवेक अहीरवार ने बताया कि ग्राम ताकलीखेड़ा में दो महिला एवं दो पुरुष की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है चारो लोग एक ही परिवार के है सभी का ईलाज कन्नौद में कोविड केयर सेंटर में जारी है।
सोशल डिस्टेंसिंग का नही हो रहा पालन, फेस कवर और मास्क का प्रयोग नही कर रहे लोग
क्षेत्र में कोरोना के इतने मामलों के बाद भी अनलॉक के दौर में लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। बैंक हो या बाजार 70 से 80 प्रतिशत लोग लापरवाही के अंदाज़ में हैं और फेस मास्क और गमछे के प्रयोग करने से बच रहे हैं।