आज हरियाली ( सोमवती ) अमावस्या के उपलक्ष्य पर और श्रावण मास के तीसरे सोमवार विजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड़ में उमड़ा भक्तों का सैलाब
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ बिजवाड़ स्थित प्राचीन विजेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के तीसरे सोमवार भी भक्तों का सैलाब उमड़ा। पानीगांव, बावड़ीखेड़ा, थूरिया, सुंदरेल, बधावा, हतनोरी, कालापाठा, मालजीपुरा, कलवार, महुड़ीया सहित आसपास के गांवों से अलसुबह से पैदल ही भक्तों का जुटना शुरू हो गया। मंदिर परिसर में पूरे दिन अभिषेक-पूजन का सिलसिला चलता रहा। विजेश्वर भक्त मंडल द्वारा रामायण पाठ किया जा रहा है।
पानीगांव में भक्तों ने निकाली भगवान भोलेनाथ की पालकी
बाबा भोलेनाथ सेवा समिति द्वारा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार भगवान की पालकी निकाली जाती है। तीसरे सोमवार भी भूतभावन भगवान भोलेनाथ पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकले। जगह जगह महिलाओं-पुरुषों ने भगवान का पूजन किया। भोलेशम्भू-भोलेनाथ के जयकारों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से होकर भगवान की पालकी पुनः श्रीराम मंदिर पहुंची जहाँ महाआरती हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया।