कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी, जनता ने तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय लिया था लेकिन आपको जनता का निर्णय कहाँ शिरोधार्य हुआ ?
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ प्रदेश में जहां तेजी से कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है वही इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज प्रदेश के देवास जिले के हाटपिपलिया की चुनावी सभा। बता दें कि कमलनाथ का इंतज़ार के लिए यह लगा था जनसैलाब। कमलनाथ की हाटपिपलिया में जनसभा को किया संबोधित।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवास ज़िले की हाटपिपलिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को भी संबोधित किया। वही मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एनपी प्रजापति जी ने प्रदेश में बढ़तीं बलात्कार की घटनाओं को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दोपहर में हाटपिपलिया में सभा को संबोधित किया। वही उन्होंने कहा कि बोलना बहुत आसान है, लेकिन सरकार चलाना मुश्किल है। आज प्रदेश से किसान हमें पुकार रहे हैं। इस दौरान कमलनाथ का शिवराज पर बड़ा हमला, कहा-बड़ा सौदा छिपता नहीं, 15 साल का मांगा हिसाब।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी, जनता ने तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने का निर्णय लिया था लेकिन आपको जनता का निर्णय कहाँ शिरोधार्य हुआ ? सौदेबाज़ी से, लोकतंत्र की हत्या कर, जनादेश का अपमान कर हमारी सरकार बीच में ही गिरा दी गयी। आपकी सरकार में प्रदेश की पहचान माफियाओं से, मिलावटखोरों से थी। हमने अपनी 15 माह की सरकार में आपके द्वारा सौंपे गये ख़ाली ख़ज़ाने से किसानों की कर्ज माफी की, माफियाओं -मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया,प्रदेश में निवेश लाने का काम किया, युवाओं को रोजगार देने का काम किया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वर्गीय कैलाश जोशी को याद किया-
कांग्रेस प्रत्याशी राजवीरसिह बघेल ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी को याद करते हुए कहा कि राजनीति के संत जोशी के स्मारक स्थल के लिए कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते करोड़ों रुपये की जमीन आवंटित की। उसके लिए मैं क्षेत्र की जनता की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मैंने आपके चरण सिर रख कर कहा था कि मनोज आपकी सेवा करेगा। मैं अब कहता हूं कि वह मेरी भूल थी उसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं। मेरी भूल को सुधारने का काम आपका है। मैं जिले का प्रभारी मंत्री था, इस जिले का प्रभारी मंत्री वो विधायक था जो कहता है कि काम नहीं हुए। जहां तक रोड की बात है तो मेरी सज्जनसिंह वर्मा से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि टेंडर हो गए हैं, 8-15 दिन में काम लग जाएगा। पटवारी ने पूर्व विधायक मनोज चौधरी का नाम लिए बिना उन पर हमले किए। सभा को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, पूर्व विधायक ठा. राजेंद्रसिह बघेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल गामी आदि ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने दिया। संचालन देवास शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने किया। आभार ब्लाक कांग्रेस कमेटी हाटपीपल्या अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री ने माना।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा-
“महिलाओं को सम्मान ,सुरक्षा प्रदान की ,प्रदेश में गौशाला का निर्माण शुरू कराया ,पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने का काम किया ,कन्या विवाह की राशि बढ़ायी , सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी बढ़ाई ,जनता को सस्ती बिजली भी प्रदान की ,अतिवृष्टि से खराब फसलों का तत्काल मुआवजा भी दिया।”