विश्व महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाकर निस्वार्थ भाव से सेवा,सहायता, स्नेहा, सहयोग, दया एवं कर्तव्य निष्ठा से स्थानीय कार्य
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ विश्व महामारी कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में सतर्कता जागरूकता अभियान चलाकर निस्वार्थ भाव से सेवा,सहायता, स्नेहा, सहयोग, दया एवं कर्तव्य निष्ठा से स्थानीय कार्य कर इस जंग में कोविड योद्धा के रूप में कार्य किये है जिसके चलते मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा हाटपिपल्या थाने पर संगठन द्वारा थाना प्रभारी, एवं मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जीवन यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाटपीपल्या व स्टॉफ को कोरोना वारियर्स सम्मान पत्र देकर सम्पूर्ण थाने का एक सम्मान किया गया व संगठन के कार्यो को बताया।
जिसमें संगठन से देवास जिला महासचिव राजेन्द्र सिंह राजपूत जी आदि उपस्थित हुए। श्री राजपूत ने कहा कि इस समय देश के संकट से गुजर रहा है। ऐसे में हमारे पुलिसकर्मी एवं मेडिकल स्टाफ द्वारा जो सेवा भाव किया जा रहा है, उसका संपूर्ण देश ऋणी है। मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन आपके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए बहुत-बहुत आभारी है, एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यों के लिए अपेक्षा करता है।