बरझाई पंचायत के सहायक सचिव नवीन तंवर के साथ हुई मारपीट और अभद्रता के मामले में थाना प्रभारी के विरुद्ध जिले भर में आवेदन
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ विगत दिवस 22 जुलाई को बरझाई पंचायत के सहायक सचिव नवीन तंवर के साथ हुई मारपीट एवं उसके बाद बागली थाने में रिपोर्ट लिखवाने के दौरान थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में जहां बागली तहसील के समस्त ग्राम पंचायत सचिव , सरपंचों के संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया था।
वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की गई थी, परंतु उसके बाद भी पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई कठोर निर्णय थाना प्रभारी के विरुद्ध ना लिए जाने के बाद जिलेभर में सरपंच संघ सचिव एवं सहायक सचिव संघ में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस निमित्त हर तहसील केंद्र पर सरपंच सचिवों के संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही है ।
अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह जन आक्रोश आंदोलन में तब्दील हो सकता है जो शासन प्रशासन के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है ।इस मामले में अभी तक कोई संज्ञान न लेकर पुलिस विभाग का मौन इन सभी संगठन को खल रहा है, तथा उचित कार्यवाही ना होने के कारण संगठन में पूरे जिले भर में आक्रोश व्याप्त है, एवं जगह-जगह ज्ञापन देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जा रही है।
इंडियामिक्स न्यूज़ मुद्दे की बात उठाते हुए जिम्मेदारो के समक्ष ये सवाल उठाता है कि ,जहां एक जवाबदेह पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी द्वारा एक शासकीय कर्मचारी के साथ इतनी अभद्रता एवं जातिसूचक शब्दों का उपयोग हो सकता हैं,तो यहां आम नागरिक की क्या हालत होगी ?