इस अवसर पर कारसेवक राम नारायण यादव चापड़ा, रायसिंह सेंधव, नारायण सिंह सैंधव खेरखेड़ी का सम्मान किया गया।
हाटपीपल्या के समिपस्थ ग्राम चिलखी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हिंदू जागरण मंच ग्राम चीलखी द्वारा 1992 में कार सेवा में गए कारसेवकों का सम्मान दीदी मां साध्वी श्री अखिलेश्वरी जी के शुभ कर कमलों द्वारा करवाया गया ।
कार्यक्रम मुख्य कार्यकर्ता श्री सुरेन्द्र जी सैंधव ने बताया कि हम कार सेवको द्वारा किए गए महान कार्य का कोई मोल नही चुका सकते है, पर उनके सम्मान को बढ़ाकर हम प्रभु श्री राम की सेवा का कार्य कर रहे है। इस अवसर पर कारसेवक राम नारायण यादव चापड़ा, रायसिंह सेंधव, नारायण सिंह सैंधव खेरखेड़ी का सम्मान किया गया।
दीदी मां ने समस्त भक्तों के साथ सभी सम्मानीय कार सेवकों को श्री राम जन्मभूमि पूजन की पुनः शुभकानाओ को देते हुए कहा कि रामजन्म भूमि पूजन आपकी श्रद्धामय भक्ति के विश्वास व लंबी प्रतीक्षा, संघर्ष , का परिणाम है । हम सभी भगवान राम जी से पुनः प्रार्थना करें कि को वो शीघ्र अतिशीघ्र अपने स्थान पर पुनः विराजित होकर राष्ट्र वासियों को एकता ,अखंडता का आशीर्वाद दे व राष्ट्र में शांति सद्भावना व रामराज्य की स्थापना हो ।
कार्यक्रम में गोपाल जी वैष्णव धर्मेंद्र जी सेंधव पवन जी पाटीदार समाजसेवी महेश पाटीदार कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित रहे कारसेवकों के सम्मान के पश्चात सभी ग्रामीण जनों ने पूज्य दीदी मां अखिलेश्वरी जी के उद्बोधन को सुना एवं संकीर्तन किया।