2 माह पूर्व हुए अंधेकत्ल का कांटाफोड़ पुलिस ने किया पर्दाफाश, बदनामी के डर से कर दी नवजात शिशु की हत्या, नाबालिग लड़की ने दिया था जन्म
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ कांटाफोड़ थाना अंतर्गत ग्राम बोरानी में लगभग 2 महीने पूर्व हुए नवजात शिशु के कत्ल के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। कांटाफोड़ थाना अंतर्गत ग्राम बोरानी मैं रहने वाले खड़क सिंह की नाबालिग लड़की ने शिशु को जन्म दिया था जिसे परिवार द्वारा दो माह पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांटाफोड़ मृत अवस्था में लाया गया था
पूछताछ में परिवार द्वारा बुखार आने से शिशु की मौत बताई गई थी लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉ राजीव त्रिपाठी द्वारा जांच में यह पाया गया कि शिशु के सिर पर चोट लगने से उसकी मृत्यु हुई है। कांटाफोड़ थाना प्रभारी जयराम चौहान व उनकी टीम ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर खड़क सिंह ने गुनाह कबूल कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात शिशु को बुखार आने पर अस्पताल लाते समय पीछे मोटरसाइकिल पर बैठे खड़क सिंह ने अपने हाथ से नवजात शिशु के सिर को दबाकर उसे मार डाला
उसने बताया कि उसकी लड़की नाबालिग थी और उसने बालक को जन्म दिया था। समाज में बदनामी के डर से उसने यह कदम उठाया। उसने बताया कि उसकी लड़की सन 2019 में अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी लड़की धार जिले में मिली थी तब वह गर्भवति थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।