मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र पानीगांव के अंतर्गत गुड़बेल में वन अमले ने दी दबिश, सागौन की लकड़ी एवं कटर मशीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार
देवास इंडियामिक्स न्यूज़ वन परिक्षेत्र पानीगांव के अमले द्वारा मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम गुड़बेल में दबिश दी, आरोपी इमरत खान पिता शेफू खान निवासी गुड़बेल के घर से सागौन के 4 नग 0.326 घनमीटर जिसकी कीमत ₹9832 तथा एक कटर मशीन जिसकी कीमत ₹2500/- है, जब्त कर प्रकरण क्रमांक 153/21 दिनांक 16,6,20 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
वनमण्डल अधिकारी पी एन मिश्रा के निर्देशन, एसडीओ ए के श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी डी एस चौहान वन परिक्षेत्र पानीगांव, डिप्टी रेंजर बी एस इवने, कमल किशोर त्रिगुणायक, जयनारायण धुर्वे, सुराजलाल, वनरक्षक विनोद कुमार, तूफानसिंह, जुगल पाटीदार, पवन जाट, मुकेश आदि दबिश की कार्यवाही के दौरान शामिल रहे।
उक्त जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्राधिकारी चौहान ने बताया कि हमारे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर उक्त दबिश की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।