पायलट समर्थको का कहना था की श्री सचिन पायलट को एक साजिश के द्वारा अशोक गेहलोत ने कांग्रेस से बहार करवाया और उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया इस हेतु हमने ने अशोक गेहलोत का पुतला फुका
देवास इंडियामिक्स न्यूज़ पिछले दिनों राजस्थान में जिस प्रकार की सियासी उठापटक और घमासान मची हुई है, और जिस तरह अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी उठापटक के बीच सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को सरकार से बाहर कर दिया गया है ।
उसका विरोध देवास जिले की हाटपीपल्या तहसील में भी देखने को मिला यहां पर गुर्जर समाज के लोगों द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया गया एवं जमकर नारेबाजी की गई साथ ही समाज के लोगों का कहना है, कि हम सभी माननीय सचिन जी पायलट के संघर्ष में साथ है सचिन पायलट सिर्फ गुर्जर समाज के ही नहीं अपितु 36 कोम के नेता हैं,एक किसान नेता के पुत्र हैं जिन्होंने हमेशा सर्व समाज के निचले तबके के लिए संघर्ष किया है,जिसके फल स्वरुप ही राजस्थान में सरकार बन पाई है, और अब जिस तरह उन पर अलोकतांत्रिक कार्यवाही की गई है ।
उससे कहीं ना कहीं समाज में रोष व्याप्त है । जिसके फल स्वरुप हम सभी समाज जनों द्वारा आज यहां पर विरोध प्रकट कर मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला जलाया जा रहा है। और साथ ही गहलोत के विपक्ष में नारेबाजी कर हम सचिन जी पायलट का पूर्ण समर्थन करते हैं उनके हर निर्णय पर उनके साथ है ।
इस कार्यक्रम में विशेष रुप से हाटपीपल्या तहसील के समस्त गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया साथ ही युवा रवि गुर्जर हाटपीपल्या, लोकेश गुर्जर लिंबोदा , संतोष गुर्जर देवगढ़ संजय गुर्जर देवगढ़ त्रिलोक गुर्जर देवगढ़ दीपक गुर्जर खजुरिया बिना,कुमेर सिंह गुर्जर लिंबोदा लोकेंद्रसिंह गुर्जर लिंबोदा , रौनक गुर्जर चापड़ा,संजय कटारिया, भय्यु गुर्जर ,अंकित गुर्जर, अभिलाष गुर्जर, प्रदीप गुर्जर एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।