गांव एवं कस्बों मैं भी कोरोना ने दी दस्तक पटाड़ी का युवा किसान एवं सोनकच्छ का मीट दुकान संचालक कोरोना पॉजिटिव
देवास। पहले हाटपीपल्या फिर देवास में जोर पकडऩे वाला कोरोना वायरस संक्रमण अब पूरे जिले में पैर पसारता जा रहा है। यहां तक कि अब तो धीरे-धीरे गांवो में भी संक्रमण के नए केस नजर आ रहे हैं। दो माह से भी अधिक समय तक कोरोना संक्रमण से मुक्त रहने वाले कन्नौद, खातेगांव क्षेत्र के बाद अब सोनकच्छ नगर में भी संक्रमण पहुंच गया है। सोमवार को जिले में तीन नए मरीज मिलने जिनमें से दो सोनकच्छ व एक बरोठा क्षेत्र के गांव पटाड़ी का है। सोनकच्छ का एक मरीज मटन दुकान संचालित करता है जबकि दूसरा मिस्त्री है। वहीं पटाड़ी का संक्रमित मरीज युवा किसान है। तीन नए मरीज मिलने के बाद जिले के कुल संक्रमितों की संख्या १३४ हो गई है। सोमवार को १५४ मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आई।
दो पूर्व संक्रमित मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई। वहीं चार रिपोर्ट पॉजिटिव रहीं। इन चार में से एक व्यक्ति इंदौर जिले का निवासी है, ऐसे में इसकी गिनती इंदौर जिले की सूची में की जाएगी।
सोनकच्छ में मिले दो पॉजिटिव मरीजों में से एक अपने बेटों के साथ मिलकर मटन दुकान संचालित करता है। इसके परिवार में चार सदस्य हैं। वहीं दूसरा संक्रमित मरीज २६ साल का युवक है जो मिस्त्री है, इसके परिवार में ७ सदस्य हैं। तीसरा पॉजिटिव मरीज बरोठा क्षेत्र के गांव पटाड़ी का है और वहां के पूर्व संक्रमितों के संपर्क में आने के कारण इसके भी बीमार होने की आशंका है।
इसके परिवार में १० सदस्य हैं। पटाड़ी पहले से ही कंटेनमेंट एरिया बना हुआ है और यहां लगातार मरीज मिल रहे हैं। वहीं सोनकच्छ में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम, नप, पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर सेनेटाइजेशन, क्वारेंटाइन, स्क्रीनिंग आदि प्रक्रियाएं पूरी की और कंटेनमेंट एरिया बनाया गया। उधर कन्नौद के अस्पताल की दो नर्सें जो पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आई थीं, सोमवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद जिले में कुल 78 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को संदिग्ध मरीजों एवं पूर्व संक्रमित मिले कई मरीजों के परिजनों, संपर्क में आने वाले कुल २२० लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए। सोमवार को जिले में दो नए कंटेनमेंट एरिया बने जिसके बाद इनकी संख्या २२ हो गई है। शहर के नयापुरा क्षेत्र से लगे रज्जब अली खां मार्ग में रहने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद इस क्षेत्र के लोग संक्रमण फैलने की आशंका से चिंतित हैं।
बैंक सिक्युरिटी गार्ड के 8 परिजन क्वारंटीन
टोंकखुर्द तहसील क्षेत्र के पाड़ल्या में रहने वाला एक व्यक्ति शाजापुर में एक बैंक में सिक्युरिटी गार्ड है और पिछले दिनों कोरोना संक्रमित निकला था। इसकी गिनती शाजापुर के मरीजों में की गई है। इधर देवास जिले की टीमों द्वारा पाड़ल्या में कंटेनमेंट एरिया, स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन आदि की प्रक्रिया की गई। ८ परिजनों को चिड़ावद के पास एक निजी स्कूल में क्वारंटीन किया गया है। वहीं गांव के जो लोग संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आए थे उनको होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है। उधर सोशल मीडिया पर संक्रमित व्यक्ति के परिवार में पिछले दिनों वाहन खरीदी पर गांव में मिठाई बांटने की चर्चाएं वायरल हो रही हैं, इससे जुड़े 80 लोगों को क्वारंटीन करने का जिक्र भी है।