अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता श्री लोधा एक अच्छे समाज सेवक है जोकि अच्छी सोच के साथ क्षेत्र के युवाओं में उनकी बहुत अच्छी पेठ है।
देवास इंडियामिक्स न्युज अखिल भारतीय लोधा लोधी महासभा द्वारा परिषद के पूर्व छात्र नेता रितेश लोधा को युवा संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत गया।जिससे युवाओ में उत्साह व खुशियों का माहौल है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व छात्र नेता श्री लोधा एक अच्छे समाज सेवक है जोकि अच्छी सोच के साथ क्षेत्र के युवाओं में उनकी बहुत अच्छी पेठ है इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज संगठन मैं उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
युवा संगठन के जिलाध्यक्ष बनते ही श्री लोधा को अनेक समाज जनों एवं सामाजिक पदाधिकारियों ने बधाइयां प्रेषित की जिनमें कमल लोवंशी जिला अध्यक्ष , लक्ष्मीनारायण लोवंशी, संतोष लोवंशी,दिनेश लोवंशी,राजेश लोवंशी,अजय लोवंशी,नितेश लोवंशी, दुर्गेश लोवंशी,संदीप लोवंशी,आदि लोगो ने बधाई दी।