जिस प्रकार बचाव और राहत कार्य स्वास्थ्य कर्मियों ने किया वह निश्चित ही तारीफ ए काबिल है।इन बचाव राहत कार्यों में सबसे ज्यादा जान का खतरा स्वयं स्वास्थ्य कर्मचारियों को है
देवास / इंडियामिक्स न्यूज कोरोना संक्रमण काल मेंअपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर जिस प्रकार बचाव और राहत कार्य स्वास्थ्य कर्मियों ने किया वह निश्चित ही तारीफ ए काबिल है।इन बचाव राहत कार्यों में सबसे ज्यादा जान का खतरा स्वयं स्वास्थ्य कर्मचारियों को है, इस बात को ध्यान में रखते हुए पूरे देवास जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोरोना से बचाव हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को सेनेटाइजर की बोतल भेंट की गई।
महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्रप्रसाद शर्मा की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले के लिए 27 हजार बोतल सेनेटाईजर, जिसमें 25 हजार 100 एमएल और 2 हजार 500 एमएल का बोतल केयर इंडिया एवं कोलगेट पालमोलिव इंडिया लिमिटेड ने भेंट किया।
यह जानकारी केयर इंडिया संस्था के प्रोग्राम मैनेजर विकास कुमार शुक्ला ने दी। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक राजपाल सेंधालकर, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार मालवीय, सुनील मालवीय, बंशीलाल चौहान, दीपक रेकवार, सचिन पंचोली, रमेश सकलेचा, प्रतिभा माली, श्रीमल कुशवाह, मुकेश मालवीय, जागेन्द्र सहित स्वास्थ्यकर्मी चंचल शर्मा स्टोरकीपर, राजेश बसकर, दिनेश भावसार, एजाज खान, भूपेन्द्र पांचाल, संजय बिसालिया आदि उपस्थित थे।
इंडियामिक्स न्यूज़ केयर इंडिया संस्था के इस पुनीत कार्य की सराहना करता है एवं धन्यवाद प्रेषित करता है साथ ही सलाम करता है स्वास्थ्य कर्मचारियों के इस जज्बे को जो “नर सेवा नारायण सेवा” इस वाक्य को कृतार्थ करता है।