भाजपा से चार बार रह चुके हैं विधायक, भाजपा के लिए खड़ी कर सकते हैं नई मुसीबत संघ के पूर्व कार्यकर्ता महेश पाटीदार पहले से ही चुनाव लड़ने की कर चुके हैं घोषणा
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में होने जा रहे 28 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान तारीख की घोषणा कर दी है, जिसके साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, देवास जिले की हाटपिपलिया विधानसभा सीट सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी द्वारा इस्तीफा देने से खाली हुई थी। जिस पर भाजपा से श्री मनोज चौधरी संभवत उम्मीदवार हो सकते हैं, वही कांग्रेस ने पूर्व विधायक ठाकुर राजेंद्र सिंह बघेल के पुत्र एवं सोनकच्छ नगर परिषद के अध्यक्ष राजवीर सिंह बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
दोनों ही दल अपनी पुरजोर कोशिश विजयश्री हासिल करने में लगाए हुए हैं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं पूर्व विधायक श्री तेज सिंह जी सेंधव ने आज प्रेस वार्ता कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है, श्री सैंधव ने बताया कि जिस प्रकार 22 विधायकों के इस्तीफे दिलाकर कमलनाथ की सरकार गिराई गई, यह एक अलोकतांत्रिक रवैया है जिससे मै असहमत हूं तथा इन क्रियाकलापों से भाजपा के मूल कार्यकर्ता जो मेरे जैसे विधानसभा में मौजूद हैं, जिन्होंने मीसाबंदी एवं आपातकाल के दौरान कई यातनाए भोगी है, उन सबका हक मारा जा रहा है, जिससे व्यथित होकर मैंने हाटपिपलिया विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।
श्री तेजसिंह जी सेंधव कि इस प्रेस वार्ता के साथ ही भाजपा के लिए हाटपिपलिया में एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है, क्योंकि संघ के एक पूर्व कार्यकर्ता एवं समाजसेवी महेश पाटीदार ने पहले से ही निर्दलीय लड़ने का मन बना लिया है, और अब श्री सेंधव का चुनाव लड़ने की घोषणा करना क्षेत्र के चुनावी माहौल में हड़कंप मचाने वाला है, अगर महेश पाटीदार एवं तेजसिंह सेंधव निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं। तो यह संभवत ही भाजपा के लिए बहुत नुकसानदेह होगा।