लॉक डाउन के इस विपत्ति काल में जहाँ देश के मुखिया प्रधानमंत्री खुद कह रहे है की ऐसे दौर में कोई किसी को वेतन के लिए परेशान न करे , वही सरकारी महकमा खुद ही संकुल केंद्र पानीगांव के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के 67 प्राथमिक शिक्षकों का वेतन रोके बैठा है।
देवास : इंडियामिक्स न्यूज़ लॉक डाउन के इस विपत्ति काल में जहाँ देश के मुखिया प्रधानमंत्री खुद कह रहे है की ऐसे दौर में कोई किसी को वेतन के लिए परेशान न करे , वही सरकारी महकमा खुद ही संकुल केंद्र पानीगांव के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के 67 प्राथमिक शिक्षकों का वेतन रोके बैठा है। उन्हें जून माह के तीन सप्ताह बीतने पर भी मई माह का वेतन अभी तक नही मिला है जिससे अध्यापक संवर्ग के ये शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
संकुल अंतर्गत शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का वेतन तो प्रतिमाह 2 तारीख को ही मिल जाता है किंतु अध्यापक संवर्ग के शिक्षकों को लगभग हर माह 10 तारीख के बाद ही वेतन नसीब हो पाता है।
लॉक डाउन के इस दौर में जहाँ धन की आवश्यकता हर किसी को है, ऐसी परिस्थिति में इन शिक्षकों को समय पर वेतन नही मिलना अधिकारियों की घोर लापरवाही को दर्शाता है। संकुल के शिक्षकों ने समय पर वेतन दिए जाने की मांग सम्बंधित अधिकारियों से की है। संकुल प्रभारी पीएन वर्मा ने इंडिया मिक्स न्यूज़ से चर्चा में बताया कि बिल लगे हुए हैं,
कल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बात हुई है उन्होंने कहा है कि 1-2 दिन में वेतन मिल जाएगा।
बड़ा सवाल तो यह है कि शिक्षा विभाग अपने ही इन कर्मचारियों के साथ इस तरह का दोहरा व्यवहार कर न जाने क्यों परेशान करता है!