चोरी की घटना करने के बाद वह घर पर आने-जाने वालो को चाय पानी भी पिलाता जा रहा था तथा बात भी सुन रहा था। चोरी की मनगढंत कहानी मे वह खुद फंसता चला गया ओर पकड़ा गया
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ कन्नौद के सिविल कॉन्ट्रेक्टर नरसिंह बिन्दल के यहा काम करने वाले नोकर ने ही अपने मालिक के साथ विश्वासघात किया तथा अटैची का लाक दराती से तोड कर डेढ लाख रूपये की चोरी कर ली। फिल्मी स्टाइल में ड्रामेबाजी करने लगा , चोरी करने के बाद नौकर सागर गुर्जर निवासी ननासा ने एक लाख रूपए बिन्दल के मकान के सामने रहने वाले माली को दिए तथा 50 हजार अपनी बहन को दे आया था।
चोरी की घटना करने के बाद वह घर पर आने-जाने वालो को चाय पानी भी पिलाता जा रहा था तथा बात भी सुन रहा था। चोरी की मनगढंत कहानी मे वह खुद फंसता चला गया ओर पकड़ा गया । पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए बरामद कर आरोपी सागर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया , जिनके पास आरोपी ने रूपए रखे थे उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
ज्ञातव्य है कि बिन्दल का पूरा परिवार नेमावर गया था , आरोपी भी साथ मे नेमावर गया था , लेकिन लौटने से पहले उसे जीप मे सामान रखकर कन्नौद रवाना कर दिया था। कन्नौद पहुचने के बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी करीब 4-5 वर्ष से इनके यहा काम करता था,जो अब पुलिस की गिरफ्त मे है। पुलिस ने अपनी सूझबूझ से आरोपी शीघ्र पकड लिया । घटना के वक्त आरोपी ने अपनी करतूत कैमरे मे कैद न हो इसे लेकर बिजली व इन्वर्टर बन्द कर दिया था ।