अब प्रत्येक शनिवार रविवार को रहेगा टोटल लॉक डाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच देवास जिले में आज से सख्त लॉक डाउन, पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले में कोरोना के नए मामले रोज ही सामने आ रहे हैं आज भी 4 मरीजो कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। 16 मरीजों को स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 107 रह गयी है।
कोरोना पेशेंट्स के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक के पश्चात कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला द्वारा जिले में प्रत्येक शनिवार-रविवार को लॉक डाउन का आदेश जारी किया है। शनिवार को सम्पूर्ण जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैदी के साथ लॉक डाउन का पालन करवाया गया तथा फालतू घूमने वाले लोगों को सख्ती से घर पहुँचाया।
बिजवाड़ चौकी प्रभारी शुभम सिंह परिहार ने बताया कि बिजवाड़ चौकी अंतर्गत आने वाले पानीगांव, बिजवाड़, सुंदरेल, हतनोरी, कालापाठा, खेरी, मवाड़ा आदि गांवो में टोटल लॉक डाउन का पालन करवाने का कार्य पूरी टीम कर रही है।