लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलो को मद्देनज़र रखते हुए राज्य सरकार के आदेश पर कलेक्टर ने जारी किये प्रतिबंधात्मक आदेश
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिला कलेक्टर द्वारा शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण जिले को लॉकडाउन करने की घोषणा की गयी है, मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय के द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार प्रत्येक शनिवार और रविवार दो दिन का टोटल लॉक डाउन रहेगा।
कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार सप्ताहांत के दो दिनों में आवश्यक वस्तुएं मेडिकल, दूध डेयरी (डोर टू डोर), फल-सब्जी (फेरी वाले), न्यूज़ पेपर हॉकर तथा आवश्यक सेवाओं में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी, बैंककर्मी प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे । आपातकालीन सेवाओं के अतिरिक्त जिले में रात्रि 8 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।