अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के तराना तहसील अध्यक्ष कन्हैया परमार नेतृत्व में बस स्टैंड कायथा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज द्वारा चीन में निमित्त सामानों का बहिष्कार किया गया ।
देवास इंडियामिक्स न्यूज़ गत दिनों चीन द्वारा की गई कायराना हरकत से संपूर्ण देश व समाज में बहुत आक्रोश उत्पन्न हो गया है। जहां एक और संपूर्ण देश एकजुट होकर चीन का बहिष्कार करने का मन बना चुका है । वहीं दूसरी ओर भारत माता की आन पर शहीद हुए वीर सपूतों पर संपूर्ण देश को गर्व है एवं सभी देशवासियों द्वारा जगह-जगह वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है ।
इसी कड़ी में गलवान घाटी में अपने प्राणों को न्योछावर कर अमर शहीद हुए वीर जवानों को अखिल भारतीय श्री बलाई महासंघ के तराना तहसील अध्यक्ष कन्हैया परमार नेतृत्व में बस स्टैंड कायथा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाज द्वारा चीन में निमित्त सामानों का बहिष्कार किया गया ।
इस अवसर पर तहसील उपाध्यक्ष अजय नवरंग तहसील महामंत्री जयराम मालवीय सचिव रवि चौहान कायथा नगर अध्यक्ष गोलू मालवीय सुजीत उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी बलराम जी नवरंग ग्राम नलेश्री और काठबड़ोदा के नगर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, कायथा संघठन मंत्री राहुल अकेला के साथ कार्यकारिणी सदस्य सुरेश मालवीय, सचिन मालवीय के साथ कई समाजजन मौजूद रहे ।
माँ भारती के सच्चे वीर सपूतों को शत शत नमन।