मोदी सरकार के खिलाफ युवक कांग्रेस ने फूंका बिगुल, रोजगार दो अभियान के तहत जारी किया मिस्ड कॉल नम्बर युवा 7998799854 पर मिस्ड कॉल करके रोजगार देने की मांग करेंगे
देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ युवक कांग्रेस ने संपूर्ण भारत मे युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिए रोजगार दो अभियान के तहत मिस्ड कॉल हेतु नम्बर 7998799854 जारी किया है जिस पर बेरोजगार युवा मिस्ड कॉल कर रोजगार की मांग करेंगे। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राहुल राव एवं प्रदेश प्रवक्ता ओम जाट ने बताया कि युवक कांग्रेस द्वारा रोजगार दो अभियान का आरंभ आज से किया गया है।
युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते है हुए कहा कि मोदी सरकार के गलत आर्थिक फैसलो नोटबन्दी, असंगत जीएसटी, और बिना सोचे समझे लॉक डाउन से अर्थव्यवस्था बर्बाद हो चुकी है। करोड़ो युवा बेरोजगार हो चुके हैं, जबकि 14 करोड़ लोगों की नौकरियों पर खतरे की तलवार लटक रही है।आज का युवा रोजगार मांग रहा है किंतु प्रधानमंत्री मन की बात करने में व्यस्त हैं। 50 साल में सर्वाधिक बेरोजगारी की मार भारत का युवा झेल रहा है ।
सरकार कोरोना आपदा को अपने लिए अवसर मानकर युवाओं की नौकरियों पर हमला कर रही है। रेलवे सहित सरकारी कंपनियों का निजीकरण, सरकारी नौकरियों पर रोक और लॉकडाउन के कारण युवा बेरोजगार होकर भटकता फिर रहा है। सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने मांगी नौकरी और सिर्फ 691 को मिली। इस प्रकार 1 पद के लिए 1000 बेरोजगार आवेदन कर रहे हैं। यह आंकड़े, केंद्र सरकार द्वारा 11 जुलाई को शुरू किये गये जॉब पोर्टल आत्मनिर्भर स्किल्ड इंप्लॉय इंप्लॉयर मैपिंग के हैं।
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को खत्म हुए सप्ताह में भारत की बेरोजगारी दर 23.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है। लॉकडाउन के दौरान औसत बेरोजगारी दर 24.2 थी। कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी और नौकरियां जाने से युवा, गृहणी, सहित हर आम आदमी परेशान है, इसलिए मोदी सरकार युवा विरोधी है।