कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक कथा के अंश पर उनसे सवाल किया है कि मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है
इंडियामिक्स / न्यूज़ डेस्क कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की एक कथा के अंश पर उनसे सवाल किया है कि मोदी प्रसंग किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है और वे कथा कर रहे हैं या मोदी का प्रचार। सिंह ने अपने ट्वीट के साथ पंडित मिश्रा का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें पंडित मिश्रा श्रोताओं से ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तो हिंदू हैं। वे श्रोताओं से भगवान से प्रार्थना करने के लिए भी कह रहे हैं कि देश को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला।
इस वीडियो के साथ सिंह ने कथावाचक से सवाल किया है कि मोदी प्रसंग हमारे किस धार्मिक ग्रंथ का अंग है? इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा,‘आप कह रहे हैं कि ‘‘मोदी है तो हिंदू है”। क्या हिंदुओं का अस्तित्व मोदी जी के जन्म लेने के बाद हुआ है? सनातन धर्म जिसे अब हिंदू धर्म भी कहा जाता है हज़ारों साल पुराना है। अनंत है। आपके यह वचन हमारे सनातन धर्म उसकी मान्यता परंपरा संस्कार व संस्कृति के विरुद्ध है। आप धार्मिक कथा कह रहे हैं या मोदी जी का प्रचार कर रहे हैं?‘